Physical Properties of Materials

भार : किसी वस्तु के द्रव्यमान और पृथ्वी द्रारा उस पर लगाये गुरुत्व बल के गुणनफल को वस्तु का भार कहते है.

द्रव्यमान : किसी पिंड में विद्यमान पदार्थ की मात्रा उस वस्तु का द्रव्यमान कहलाती है.

आयतन : किसी पदार्थ द्वारा घेरा गया स्थान उसका आयतन कहलाता है.

घनत्व : किसी पदार्थ के प्रति इकाई का आयतन घनत्व कहलाता है. यदि किसी पदार्थ का द्रव्यमान m तथा आयतन V हो तो घनत्व का सूत्र d=m/v होगा. घनत्व का S.I मात्रक किलोग्राम प्रति घन मीटर (kg/m3) होता है.

विशिष्ट घनत्व : 

  •  किसी पदार्थ के घनत्व एवं 4०C पर पानी के घनत्व का अनुपात विशिष्ट घनत्व कहलाता है.  


विशिष्ट घनत्व= पदार्थ का घनत्व/ 4०C पर पानी के घनत्व

  • विशिष्ट घनत्व का कोई मात्रक नही होता है क्योकि यह एक अनुपात राशि है.
  • क्वथनांक किसी द्रव का वह निश्चित ताप है जिस पर उसका दाब वायुमंडलीय दाब के बराबर हो जाता है.

CCC Practice Test Hindi Python Programming Tutorials Best Computer Training Institute in Prayagraj (Allahabad) Sarkari Exam Quiz O Level Online Test in Hindi Bank SSC Railway TET UPTET Question Bank